Posts

Showing posts from March, 2022

कश्मीरी हिंदुओं का दर्द !

Image
  कश्मीर में 1990 में क्या हुआ कश्मीरी पंडितों के साथ ये बात किसी से छुपी नहीं है !  कश्मीर देखने में बिलकुल जन्नत जैसा. जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है. कश्मीर को सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. कश्यप ऋषि के नाम पर परा जो स्थान है वह कश्मीर है. जिसकी हसीं वादियां दिल को खुश कर देती है यह कहानी 1990 के उस दौर की है जब कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ बहुत ही गलत व्यवहार हुआ। जब लाखों की संख्या में कश्मीरी पंडितों को आतंकियों की धमकी के चलते अपने घर छोड़कर भागना पड़ा था। हालांकि, यह किन हालात में हुआ और वे कौन से प्रमुख चेहरे थे, जो इस पूरे घटनाक्रम में लगातार सामने आते रहे, इस पर देश में ज्यादा चर्चा नहीं हुई। कश्मीरी पंडित यानी कश्मीर में रहने वाला ब्राह्मण समुदाय। यह समुदाय शुरुआत से ही घाटी में अल्पसंख्यक था।जम्मू कश्मीर में इस्लामी कैसे कटरटा भड़क गया, इसको जानने के लिए हमें साल 1975 में जाना होगा। यह वह समय था जब भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शेख अब्दुल्ला के साथ समझौता किया था ताकि कश्मीरी घाटी के हालात सुधर सके।इस समझौते के बाद ही शेख अब...